Delhi Violence: AIMIM MLA के बिगड़े बोल, कहा- 'हमने चूड़ियां नहीं पहन रखीं'| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
AIMIM MLA Mufti Mohammad Ismail has made objectionable statements. Mufti Mohammed Ismail said in Malegaon that there was a firing incident in the city, why no FIR was lodged?. If it comes to us then the department should note that if we know to keep the peace , Then we also know how peace will go. We are not wearing bangles.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल ने आपत्तिजनक बयान दिया है। मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल ने मालेगांव में कहा कि शहर में गोलीबारी की घटना हुई, कोई एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई?... अगर यह हमारे पास आते हैं तो विभाग को ध्यान देना चाहिए कि यदि हम शांति बनाए रखना जानते हैं, तो हम यह भी जानते हैं कि शांति कैसे चली जाएगी। हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।

#DelhiViolence #AIMIMMLA #AsaduddinOwaisi

Recommended