Jafrabad, Maujpur में नागरिकता पर हिंसा, Constable की मौत, 37 जवान Injured |Top news| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The uproar over the Citizenship Amendment Act in Delhi has become uncontrollable. People and supporters demonstrating against CAA have come face to face. On Monday, stone pelting was done on both sides and many vehicles were set on fire in Maujpur. During this, a head constable was killed. A video surfaced during the violence, in which a boy is firing with a gun in his hand. Delhi CM Arvind Kejriwal has appealed to Home Minister Amit Shah to improve law and order. The negotiators appointed to vacate the road in Delhi's Shaheen Bagh have submitted their report. The 'Namaste Trump' program at Motera Stadium in Ahmedabad saw a deep friendship between US President Donald Trump and Prime Minister Narendra Modi. US President Donald Trump arrived in Agra with his wife Melania and gave the Taj Mahal a sign of love. Trump praised Taj in the Taj Mahal's Visitor Book. Malaysian PM's sudden resignation. And big news of the day.

दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर बवाल बेकाबू हो गया है. CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. सोमवार को मौजपुर में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस दौरान घायल हुए एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. हिंसा के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है.. दिल्ली के शाहीन बाग में सड़क खाली कराने के लिए नियुक्त किए गए वार्ताकारों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आगरा पहुंचकर मुहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. ट्रंप ने ताजमहल की विजिटर बुक में ताज की तारीफ की. मलेशियाई PM का अचानक इस्तीफा.. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Recommended