CAA Protest : Delhi के Maujpur में फिर से पथराव, Police ने किया लाठीचार्ज | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The atmosphere in Maujpur in Delhi remains tense. Here again stone pelting has taken place ... after which the police have lathi-charged. A large number of police forces are deployed on the spot. After the ruckus on Sunday, the protest continues on Monday. Supporters of the Citizenship Amendment Act (CAA) and locals are on the road near the temple in Maujpur. People have blocked the road and slogans of Jayashreeram are being raised from the mike. Also, it has been announced that from Tuesday, there will be a recitation of Hanuman Chalisa here everyday.

दिल्ली के मौजपुर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. यहां एक बार फिर पथराव हुआ है....जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. रविवार को बवाल के बाद सोमवार को भी प्रदर्शन जारी है. मौजपुर में मंदिर के पास नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थक और स्थानीय लोग सड़क पर हैं. लोगों ने सड़क जाम कर दी है और माइक से जयश्रीराम के नारे लगाए जा रहे हैं. साथ ही ऐलान किया गया है कि मंगलवार से यहां रोज हनुमान चालीसा का पाठ होगा.

#CAAProtest #Maujpur

Recommended