Falgun Amavasya 2020 : दर्श अमावस्या 23 फरवरी को, इस दिन पूजा का महत्व | Boldsky
  • 4 years ago
According to Hindu Dharma, the moon disappears throughout the night on the new moon. It is said that this day is very special for wishing happiness, prosperity and salvation of the family. This time it is on 23 February. Worshiping ancestors on this day is also considered auspicious. It is said that those who pray with true heart on this day. Chandra Dev definitely listens to his prayers. On this day people who have moon sightings and fast can gain spiritual sensitivity. Worshiping and fasting on the Darsha Amavasya gives special grace to the Moon. Which gives mental peace. On this date, ancestors come to earth and bless their family members. Hence, prayers are offered to ancestors on this date. This Amavasya is also called Shraddha Amavasya due to the worship of ancestors. To get rid of Pitridosh, performing Pitra Tarpan, bathing, donation etc. on this day is considered very virtuous.

हिंदू शास्त्रों के मुताबि‍क दर्श अमावस्या पर चांद पूरी रात गायब रहता है। कहते हैं कि सुख समृद्धि व परिवार के उद्धार की कामना के लिए यह दिन बहुत खास होता है। इस बार यह 23 फरवरी को है। इस दिन पूर्वजों की पूजा करना भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि जो लोग इस दिन सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं। चंद्र देव उनकी प्रार्थना जरूर सुनते हैं। इस दिन चंद्र दर्शन और उपवास करने वाले लोग आध्यात्मिक संवेदनशीलता प्राप्त कर सकते हैं। दर्श अमावस्या पर पूजा और उपवास करने से चंद्रमा की विशेष कृपा होती है। जिससे मानसिक शांति मिलती है। इस तिथि पर पितर धरती पर आते हैं और अपने परिवार जनों को आशीर्वाद देते हैं। इसलिए इस तिथि पर पूर्वजों के लिए प्रार्थना की जाती हैं। पितरों की पूजा होने से इस अमावस्या को श्राद्ध अमावस्या भी कहा जाता है। पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन पितृ तर्पण, स्नान-दान आदि करना बहुत ही पुण्य फलदायी माना जाता है।

#FalgunAmavasya2020 #DarshAmavasya #FalgunAmavasyaPujaVidhi
Recommended