CAA के खिलाफ अब Chennai में बड़ा मार्च, Secretariat के बाहर प्रदर्शन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is a strong protest against the Citizenship Amendment Act (CAA) from north to south. In Chennai, Tamil Nadu's capital, on Wednesday, people have come out on the road to protest against the CAA, National Citizen Register (NRC) and National Population Register (NPR). A massive protest is taking place outside the state secretariat. Demonstrators marched from Walajah Road towards the state secretariat ... A heavy police force has been deployed in the area in view of the budget session of the assembly.

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर से लेकर दक्षिण तक जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को सीएए, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं. राज्य सचिवालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है.प्रदर्शनकारियों ने वलाजाह रोड से राज्य सचिवालय की ओर मार्च किया...विधानसभा का बजट सत्र को देखते हुए इस इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

#CAA #TamilNadu #Chennai

Recommended