IND vs SL 1st T20I: BCCI may change the venue due to protest against CAA and NRC | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indian team is ready for the T20I series against Sri Lanka in Guwahati, However players and fans may get a shock before the first match. In fact, a large impact of the ongoing protests against the Citizenship Amendment Act across the country is also seen in Guwahati. In such a situation, given the safety of the players, the BCCI may change the venue of hosting this match at the last moment.

श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में टी20 मैच के साथ आगाज करने को तैयार भारतीय टीम जीत के रथ पर फिर सवार होना चाहेगी। हालांकि पहले मैच से पहले खिलाड़ियों और फैन्स को झटका लग सकता है। दरअसल देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन का बड़ा असर गुवाहाटी में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीआई आखिरी समय पर इस मैच की मेजबानी के स्थल को बदल सकती है। गुवाहाटी में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बीसीसीआई और असम क्रिकेट संघ (एसीए) लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है।

Recommended