Harbhajan Singh may retire from all forms of cricket during IPL 2020 |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Harbhajan Singh will be a retired player from all formats of the game after the upcoming IPL, a source close to the off-spinner has confirmed. Talking about IPL 2020, Harbhajan Singh is likely to represent Chennai Super King for one more time. The announcement of his retirement from all formats of the game will be made during IPL 2020. Bhajji was last seen playing for India during the Asia Cup T20I against the United Arab Emirates in 2016, made a comeback in the Indian ODI side against Zimbabwe in 2015.

टीम इंडिया के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, हरभजन सिंह आखिरी बार आईपीएल सीजन खेलते हुए नजर आऐंगे. इसके बाद वो सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. चूँकि, अब टीम इंडिया में भज्जी की वापसी का कोई चांस भी नहीं है. हालांकि, बीच में खबर आयी थी कि भज्जी आगामी टी20 विश्वकप में खेलना चाहते हैं. दरअसल, पिछले साल आईपीएल में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. मगर, ये सब इतना आसान नहीं है अब. खबर है कि आईपीएल के दौरान ही हरभजन सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनका ये आखिरी सीजन भी होगा.

#HarbhajanSingh #TeamIndia #IPL2020
Recommended