IPL 2019 CSK vs KXIP: Harbhajan Singh strikes twice, Chris Gayle and Mayank departs |वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Huge wicket for Kings XI Punjab! It was flighted delivery from Harbhajan Singh and Chris Gayle ended up edging it to MS Dhoni behind the stumps. This is exactly what CSK wanted and KXIP are 7 for the loss of one wicket.Harbhajan Singh strikes once again and this time, his victim is Mayank Agarwal. It was a loose shot from the batsman and Faf du Plessis completed a brilliant catch at the boundary line. Brilliant stuff from Faf and Harbhajan Singh! A double wicket maiden and KXIP .

इंडियन टी-20 लीग में शनिवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही, गेल और मंयक अग्रवाल एक ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए है, चेन्नई ने पंजाब के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 160 रन बनाए। फाफ डू प्लेसिस ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। एमएस धोनी 23 गेंदों में 37 रन और अंबाति रायुडू 15 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के तीनों विकेट पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने झटके।

#IPL2019 #HarbhajanSingh #ChrisGayle #MayankAgarwal
Recommended