कैराना:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कैंप में 267गर्भवती महिलाओं की गई जांच

  • 4 years ago
शामली : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। कैंप में महिलाओं की भारी भीड़ जुटी रहीं। सोमवार को कैराना ब्लॉक के अन्तर्गत कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र भूरा, व डिंडुखेडा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत विशेष कैंप लगाया गया। सभी कैंपों में 267 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत हर गर्भवती मां को हो एहसास कि वह हैं सबसे खास।  योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगाया जिसमें 5 माह के अंदर गर्भवती महिला अस्पताल में फ्री जांच करा सकती हैं। हर माह की 9 तारीख को फ्री जांच होती हैं तथा गर्भवती महिलाओं के कार्ड बनाए जाते हैं। कैंप में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ जुटी रही। वहीं कैंप में महिला डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई हैं। इस दौरान डॉ रोसी फातमा, डॉ आसमां, डॉ रितू ,डॉ नीशा व स्टाप नर्स सविता, नरेश, रूबी मौजूद रहीं।

Recommended