कैराना में आंखो की जांच के लिए लगाया गया नि:शुल्क कैंप

  • 4 years ago
कैराना में आंखों की जांच के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की गई। सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 21 मोहल्ला खेल कला के वार्ड सभासद शाहिद हसन के आवास पर किरण नेत्रालय शामली की ओर से एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आंखों की बीमारियों की नि:शुल्क जांच और परामर्श दिया गया। कैंप में डॉक्टर अंकित कुमार ने बताया कि उनकी ओर से एक दिवसीय आंखों की जांच का कैंप लगाया गया। जिसमें काला मोतिया, सफेद मोतिया, आंखों का अंधापन आदि बीमारियों की निशुल्क जांच की गई। उन्होंने बताया कि किरण नेत्रालय में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।

Recommended