RBI Monetary Policy: Budget के बाद RBI ने दिया बड़ा झटका | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
RBI announced its sixth bi-monthly monetary policy statement for 2019-20 in which the repo rate was left unchanged. The Monetary Policy Committee led by Governor Shaktikanta Das, said it has decided to keep the policy repo rate unchanged at 5.15 % and persevere with the accommodative stance as long as necessary to revive growth, while ensuring that inflation remains within the target.

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को हुई अपनी मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। RBI ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में रेपो दर को 5.15 फीसदी पर बरकरार रखा है। वहीं अगले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विकास दर 6 फीसदी रहने का अनुमान रखा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि फिलहाल महंगाई दर ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती है, जबकि इस साल महंगाई दर के अनुमान में अनिश्चितता बनी हुई है।

#RBI #RBIMonetaryPolicy #Reporate
Recommended