Jaya Ekadashi 2020: जानिए जया एकादशी का महत्व । Importance of Jaya Ekadashi । Boldsky
  • 4 years ago
No other fast like Ekadashi fasting is said to be the best among all. Lord Krishna himself has called it the king in fasts. Each Ekadashi fasting is helpful in fulfilling one or the best objective. Jaya Ekadashi, which falls in the Shukla Paksha of Magh month, is considered very important in all the Ekadashis as it gives victory everywhere. It is said about Jaya Ekadashi that even where the fate of man does not accompany, Jaya Ekadashi fasting helps in victory in every task. Jaya Ekadashi is coming on Wednesday, 5 February 2020. On this Ekadashi, sugarcane juice is offered.

तों में सर्वश्रेष्ठ कहे गए एकादशी के व्रत के समान कोई अन्य व्रत नहीं। इसे स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने व्रतों में राजा कहा है। प्रत्येक एकादशी व्रत किसी न किसी श्रेष्ठ उद्देश्य की पूर्ति करने में सहायक होता है। माघ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली जया एकादशी समस्त एकादशियों में बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है क्योंकि यह सर्वत्र जीत दिलाती है। जया एकादशी के बारे में कहा जाता है कि जहां मनुष्य का भाग्य भी साथ नहीं देता, वहां जया एकादशी का व्रत प्रत्येक काम में जीत दिलाने में मदद करता है। जया एकादशी 5 फरवरी 2020 बुधवार को आ रही है। इस एकादशी के दिन गन्ने के रस का फलाहार किया जाता है।

#JayaEkadashi2020 #JayaEkadashi
Recommended