Jaya Ekadashi Katha and Importance |जया एकादशी की कथा और महत्व | Boldsky

  • 6 years ago
Jaya Ekadashi is going to fall on 27 January 2018 i.e. during the Shukla Paksh of Magh Month. Ekadashi is generally associated with the devotion of Lord Vishnu. But Jaya Ekadashi falls in the month of Magh, which is highly auspicious for worshiping Lord Shiva.

हिंदू धर्म में माघ शुक्ल एकादशी व्रत की बहुत मान्यता है। वैसे तो प्रत्येक माह की दोनों एकादशियों को बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी भी अपना विशेष महत्व रखती है। ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी के उपवास से पिशाचों सा जीवन व्यतीत करने वाले पापी से पापी व्यक्ति भी मोक्ष को पा लेते हैं। माघ शुक्ल एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है। आइये जानते हैं जया एकादशी की व्रत कथा के बारे में और इस से जुड़े पुण्य के बारे में....

Recommended