Budget 2020: Nirmala Sitharaman ने बताया कमाई-खर्च का सारा प्लान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Saturday presented the general budget for the financial year 2020-21 in the Lok Sabha. During this, he connected the budget to the India of expectations, economic development and caring society. The Finance Minister said that the Modi government is working on the mantra of Sabka Saath, Sabka Vikas and Sabka Vishwas. The glimpse of this mantra has been seen in the budget.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 का आम बजट लोकसभा में पेश कर दिया। इस दौरान उन्होंने बजट को उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज से जोड़ा। वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। इसी मंत्र की झलक बजट में देखने को मिली है।

#Budget2020 #NirmalaSitharaman
#BudgetSession2020
Recommended