Asia Cup 2020: Team India नहीं जाएगी पाकिस्तान, BCCI ने PCB को सुनाया अपना फैसला | Oneindia Hindi
  • 4 years ago
The Board of Control for Cricket in India is clear that while they have no problem with the Pakistan Cricket Board hosting the 2020 edition of the Asia Cup set to be a preparatory ground for the World T20 in Australia the venue needs to be a neutral one as travelling to the neighbouring country isn't an option at present. Speaking to IANS, a BCCI official said that the hosting rights is not an issue and it is just a case of picking a neutral venue as the Indian team wouldn't be travelling to Pakistan for the T20 tournament that will see the top Asian teams in action.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एशिया कप की मेजबानी करने से कोई परेशानी नहीं है...लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी...बीसीसीआई ने कहा कि एशिया कप का स्तर तटस्थ होना चाहिए...क्योंकि उसके लिए इस समय पाकिस्तान जाना विकल्प ही नहीं है....इसी साल एशिया कप खेला जाना है, जो इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है...बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि मेजबानी का कोई मुद्दा नहीं है और ये सिर्फ तटस्थ स्थल पर खेलने की बात है, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी...अधिकारी ने कहा- सवाल यो नहीं है कि पीसीबी मेजबानी कर रही है...

#Pakistan #AsiaCup2020 #TeamIndia #BCCI
Recommended