England becomes first team to score 500000 runs in Test Cricket | Oneindia Hindi
  • 4 years ago
England captain Joe Root's single through the covers on Day 1 of the Johannesburg Test vs South Africa took the Three Lions to the 500,000 run-mark in the longest format of the game. England achieved the feat in their 1022nd Test match. Australia trails England at the second place in the list, with 432,706 runs in 830 Tests. India, meanwhile, are third, with 273,518 runs in 540 Test matches.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है. जो अब तक किसी ने नहीं किया है. और बाकी टीमों को ये कारनामा करने में कम से कम 10 साल से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है. जी हाँ, इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पांच लाख रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. और ऐसा करने वाली इंग्लैंड पहली टीम भी बनी है. क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने 1022वें टेस्ट मैच में यह कमाल किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड ने यह उपलब्धि हासिल की. टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान जो रूट ने कवर्स की ओर गेंद को पहुंचाकर सिंगल लिया और इसी के साथ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में इंग्लैंड ने 5 लाख रन भी पूरे कर लिए.

#England #ENGvsSA #Australia
Recommended