शादी में से 12 साल की किशोरी को ले भागा 3 बच्चों का बाप, VIDEO

  • 4 years ago
minor girl abducted by a man from panchkula


पंचकुला. हरियाणा में पंचकुला स्थित सेक्टर-7 की पुलिस चौकी में चौंका देने वाली शिकायत दर्ज हुई। यहां एक शख्स पर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप लगे हैं। वह शख्स पहले से ही 3 बच्चों का बाप है। फिर, भी एक 12 साल की किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर ले भागा। संवाददाता के अनुसार, आरोपी का नाम बीरा है। जबकि, घटना खड़गमंगोली में हुई। जिस परिवार की किशोरी लापता हुई है, वह परिवार चंडीगढ़ के जगतपुरा का रहने वाला है।

Recommended