Lunar Eclipse 2020 : साल के पहले चंद्रग्रहण में 10 साल के रिकॉर्ड में 7वीं बार होगा कुछ ऐसा।Boldsky
  • 4 years ago
There is no lunar eclipse on Friday. It is the shadow of the moon. Due to this, only dust will be seen on the moon. He will not be completely black. Before every lunar eclipse occurs, the Moon must enter the Earth's precipice. It is called 'Penumbra' in English. Only then does he enter the real shadow of the earth in Bhubha (Ambra). It is called the actual eclipse. The transition period of the Moon in the Earth is called lunar eclipse. According to experts, the dust will be seen on the moon from 10 o'clock on Friday night. Rahu will also have no effect on the moon. It was reported that in India it will be seen from 10:38 pm to midnight 12:38 pm. The salvation will be at 2:42 pm. According to Jyotishacharya Bharata Gyan Bhushan, euphemisms do not occur. During the time period of this sublime eclipse, there is only some blur in the moonlight of the moon. There will be nothing like sutak etc. from this eclipse The dust-like layer will appear to decrease and increase in front of the mid-moon of the shadow. This kind of lunar eclipse has happened six times in the last ten years.

शुक्रवार को चंद्र ग्रहण नहीं है। यह चंद्रमा की उपच्छाया है। इस कारण चंद्रमा पर धूल ही नजर आएगी। वह पूरी तरह से काला नहीं होगा। प्रत्येक चंद्र ग्रहण के घटित होने से पूर्व चंद्रमा पृथ्वी की उपच्छाया में अवश्य प्रवेश करता है। इसे अंग्रेजी में ‘पेनंबरा’ कहते है। उसके बाद ही वह पृथ्वी की वास्तविक छाया भूभा (अंब्रा) में प्रवेश करता है। उसे वास्तविक ग्रहण कहा जाता है। भूभा में चंद्रमा के संक्रमण काल को चंद्रग्रहण कहा जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, शुक्रवार रात दस बजे से चंद्रमा पर धूल सी दिखाई देगी। राहु का भी चंद्रमा पर कोई प्रभाव नहीं होगा।बताया गया कि भारत में यह रात 10:38 बजे से मध्य रात्रि 12:38 बजे तक दिखेगा। मोक्ष रात 2:42 बजे होगा। ज्योतिषाचार्य भारत ज्ञान भूषण के अनुसार, उपच्छाया ग्रहण नहीं होता। इस उपच्छाया ग्रहण की समयावधि में चंद्रमा की चांदनी में केवल कुछ धुंधलापन आ जाता है। इस उपच्छाया ग्रहण से सूतक आदि कुछ नहीं होगा। उपच्छाया के मध्य चंद्रमा के आगे धूल जैसी परत घटती और बढ़ती दिखाई देगी। पिछले दस साल में इस तरह का चंद्र ग्रहण छह बार हो चुका है।
Recommended