Chandra Grahan 2021: India के इस शहर में दिखेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण 2021 | Boldsky
  • 2 years ago
Chandra Grahan 2021 Timing in India: The second and last lunar eclipse of the year is going to take place on Friday, November 19. This will be a partial lunar eclipse which will be visible from the states of Arunachal Pradesh and Assam in Northeast India. The first lunar eclipse of this year was seen on 26 May 2021. It was called the Super Flower Blood Moon. According to the Meteorological Department, this partial lunar eclipse will be visible from Port Blair at 5:38 pm. Apart from this, from some places of West Bengal, it can be visible for only 2 minutes at 6.21 pm. It can be seen in places like Sikkim, Odisha, Andaman and Nicobar Islands.

Chandra Grahan 2021 Timing in India: साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 19 नवंबर को लगने जा रहा है. ये एक आंशिक चंद्र ग्रहण होगा जो पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश और असम राज्यों से देखा जा सकेगा. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को देखा गया था. इसे सुपर फ्लावर ब्लड मून कहा गया था. खगोलविदों का दावा है कि 19 नवंबर को होने जा रही यह घटना एक आंशिक चंद्र ग्रहण है जिसकी अवधि 6 घंटे 2 मिनट बताई गई है. आंशिक चंद्र ग्रहण उस वक्त लगता है जब सूर्य और चंद्रमा पूरी तरह से एक सीध में नहीं होते हैं. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है जो भारत के कई राज्यों में दिखाई नहीं देगा. हालांकि अरुणाचल प्रदेश असम जैसे राज्यों से सूर्यास्त के समय इसे कुछ देर के लिए देखा जा सकेगा. मौसम विभाग के अनुसार, यह आंशिक चंद्र ग्रहण पोर्ट ब्लेयर से शाम 5 बजकर 38 मिनट पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की कुछ जगहों से ये 6 बजकर 21 मिनट पर सिर्फ 2 मिनट के लिए दिखाई पड़ सकता है. सिक्किम, ओडिशा, अंडमान और निकोबार आईलैंड जैसी जगहों पर ये दिखाई दे सकता है.

#ChandraGrahan2021
Recommended