Makar Sankranti 2020: मकर संक्रांति पर क्यों बनाई जाती है 'खिचड़ी'। Boldsky
  • 4 years ago
The festival of Makar Sankranti is considered one of the major festivals in Sanatan Dharma. People make many types of dishes on this day in homes, including one dish Khichdi. A special importance has been given to making and eating khichdi on Makar Sankranti. This is the reason why this festival is also called Khichdi festival in many places. On Makar Sankranti, the sun enters Uttarayan after entering Uttarayan. Khichdi is offered to Lord Surya on this day and items made from jaggery and til such as sesame laddus, gajak, revdi are distributed as prasad. Let us know why the festival of Makar Sankranti is considered incomplete without khichdi and how khichdi has a deep connection with your planets.

सनातन धर्म में मकर संक्रांति का त्योहार बड़े त्योहारों मे से एक माना जाता है। लोग घरों में इस दिन कई तरह के पकवान बनाते हैं, जिसमें एक पकवान खिचड़ी भी शामिल होता है। मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने और खाने की एक खास महत्व बताया गया है। यही वजह है कि इस पर्व को कई जगहों पर खिचड़ी पर्व भी कहा जाता है।मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस दिन भगवान सूर्य को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है और गुड़ तिल से बनी चीजें जैसे तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ी को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। आइए जानते हैं आखिर क्यों मकर संक्रांति का त्योहार खिचड़ी के बिना अधूरा माना जाता है और कैसे खिचड़ी का आपके ग्रहों के साथ है गहरा कनेक्शन।

#MakarSankranti2020 #Khichdi
Recommended