अब भाजपाइयों ने की कांग्रेस पर पेनल्टी लगाने की मांग
  • 4 years ago
प्रदेश के मुखिया सीएम कमलनाथ प्रदेशभर में अवैध बैनर पोस्टर लगाने की मनाही कर चुके है। बीते दिनों इंदौर में भाजपा को नगर निगम द्वारा पोस्टर लगाने पर पेनल्टी भी लगाई गई थी। बीजेपी पर पेनल्टी लगाए जाने के बाद अब बैनर पोस्टर को लेकर शहर में राजनीति गरमा गई है। दरअसल इंदौर में बीते दिनों जैन संत के आगमन पर शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल द्वारा शहर के बिचौली मर्दाना, पीपल्याहाना और बंगाली चौराहा सहित कुछ क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाए गए थे, जिसे लेकर अब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पर भी पेनल्टी लगाने की मांग की है। मोर्चा के कार्यकर्ता नगर निगम की जनसुनवाई में पहुंचे और अपर आयुक्त से कांग्रेस पर भी पेनल्टी लगाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने अपर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर निगम ने प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा सरकार पर आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए पेनल्टी लगाई थी, लेकिन सत्ता पक्ष पर कार्रवाई करने से निगम अधिकारी बच रहे हैं। वहीं निगम के अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य का कहना है कि इस मामले में जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि उनके मुताबिक बैनर पोस्टर लगाने के लिए प्रशासनिक तौर पर अनुमति ली गई थी।
Recommended