ब शनिवार को "नो योर स्टेटस" स्कीम

  • 4 years ago
ब शनिवार को "नो योर स्टेटस" स्कीम के तहत जानें अपने लम्बित केस की जानकारी
लुधियाना पुलिस "नो योर स्टेटस" स्कीम के तहत हर शनिवार को अलग-अलग थानों में लोगों के लिए विशेष तौर पर कैंप लगाएगी, जिसके तहत लोग अपनी पेंडिंग शिकायतों की जानकारी ले सकते हैं। आज पहले शनिवार को थाना डिवीजन नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 8, मॉडल टाउन, ट्रैफिक विंग, पुलिस लाइन और महिला पुलिस थाने में यह सुविधा शुरू हो गई। जिसकी शुरुआत पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने थाना डीविजन नम्बर 2 से की।

पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के मुताबिक पीड़ित, शिकायतकर्ता या फिर आरोपी, जो जांच का स्टेटस जाना चाहता है और अपने केस की जानकारी देना चाहता है, वह सम्बंधित पुलिस स्टेशन में संपर्क कर सकता है। जिसके लिए हर महीने का एक शनिवार प्रत्येक पुलिस थाने के लिए तय होगा। शनिवार का दिन इसलिए चुना गया है, क्योंकि लोगों के पास पुलिस थानों में आने के लिए कामकाज के दिनों में वक्त नहीं होता। कोई भी शिकायतकर्ता जो अपनी शिकायत के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है, वह सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक संबंधित पुलिस थाने में तय शनिवार को संपर्क कर सकता है। जहां पुलिस थानों में एडीसीपी एसीपी और एसएचओ रैंक के अधिकारी सभी जांच अधिकारियों व अन्य स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे।

Recommended