कन्नौज : युवती की हत्या कर बोरी में हांथपाँव बांधकर फेंका शव

  • 5 years ago
girl murdered in kannauj

कन्नौज के फर्रुखाबाद रोड के किनारे रुद्रपुर गांव के पास युवती का शव बोरे में बंद मिला है। पुलिस ने शव को बोरे से बाहर निकलवाया। युवती की हालत को देखकर रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कन्नौज के छिबरामऊ में फर्रुखाबाद रोड पर रुद्रपुर गांव के सामने राहगीरों ने सड़क के किनारे एक बोरा देखा। इन्हें मामला संदिग्ध लगा। जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बोरे में युवती की लाश निकली। युवती के हाथ पैरों को प्लास्टिक की रस्सी से बांधा गया था। युवती की उम्र 25 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। युवती के गले के अलावा पेट पर चोटों के निशान थे। चेहरा खून से सना था। युवती आर्टिफिशियल कुंडल पहने थी। शव से युवती की रेप के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी। कुछ ही देर में सीओ शिव कुमार थापा व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठे किए।

Recommended