IND vs BAN: Ishant Sharma’s Epic Reply when asked about visibility of Pink ball| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Ishant Sharma spoke to reporters after the first day's play. In the day-night test, the biggest question was whether there was difficulty in seeing the pink ball at night. Ishant was also questioned about whether it is difficult to see the pink ball in the evening and at night. He answered it in a funny manner and said, yes, if the head light is lit, the ball will be seen.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इतिहास रच दिया है। वह पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इसरुल कायस को आउट किया था।इसके साथ ही वह पिंक बॉल टेस्ट की पारी में 5 विकेट लेने वाले भी भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।पहले दिन के खेल के बाद इशांत शर्मा ने पत्रकारों से बात की। डे-नाइट टेस्ट में सबसे बड़ा सवाल था कि क्या रात के समय पिंक गेंद देखने में परेशानी है या नहीं। इस बारे में इशांत से भी सवाल किया गया कि क्या शाम और रात के समय पिंक बॉल देखने में परेशानी होती है?उन्होंने इसका जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा, हां, सर लाईट जली हुई है तो गेंद तो दिखेगी ही ना।

#INDvsBAN #2ndTest #IshantSharma
Recommended