Ishant Sharma removes Dan Lawrence to complete 300 test wickets| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

इशांत शर्मा ने वो उपलब्धि हासिल की है. जो इससे पहले दो ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने किया था. जी हाँ, 300 टेस्ट विकेट इशांत शर्मा ने पूरे कर लिए हैं. और ऐसा करके उन्होंने इतिहास रचा है. इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज डैन लौरेंस को आउट कर अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किये. इंग्लैंड की दूसरी पारी के 16वें ओवर में इशांत शर्मा गेंदबाजी करने के लिए आए थे. उन्होंने एक लेंथ डिलीवरी डाली. गेंद हल्के से हवा में स्विंग भी हुई. और सीधे डैन लौरेंस के अगले पैर जाकर लगी. डैन लौरेंस इसे फ्लिक करना चाह रहे थे. लेकिन, चूक गए और पैड पर लगने के कारण एलबीडब्ल्यू के लिए अपील हुई. अम्पायर ने आउट देने में जरा भी देरी नहीं की. इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज ने रिव्यू लिया.

Ishant Sharma has been one of India cricket's silent warriors for over a decade now and on Monday he brought up a huge personal milestone, becoming the 6th Indian bowler to pick up 300 Test wickets, when he trapped England batsman Dan Lawrence in front of the wicket in the second innings of the 1st Test at Chennai. Ishant was India's most effective bowler in the first innings too, when he had picked up the wickets of Jos Buttler and Jofra Archer off consecutive deliveries and finished with figures of 2/52 in 27 overs even as England put up a huge total.

#IshantSharma #TeamIndia #INDvsENG
Recommended