Mathematician Vashishtha Naryana Singh ने Apollo Mission में की थी NASA की मदद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Renowned mathematician Vashistha Narayan Singh died at Patna Medical College and Hospital. He was 74. It is said that Vashistha Narayan Singh was ill for the last several years. He was undergoing treatment at PMCH Hospital in Patna. Vashistha Narayan Singh not only worked at the US space agency NASA. He also challenged Albert Einstein's theory of relativity.

प्रसिद्ध गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में निधन हो गया। वो 74 वर्ष के थे। बताया जाता है कि वशिष्ठ नारायण सिंह पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे। उनका पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा था। वशिष्ठ नारायण सिंह ने ना सिर्फ अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा में काम किया था। उन्होंने अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को भी चुनौती दे डाली थी।

#Mathematician #VashishthaNarayanSingh #AlbertEinstein

Recommended