Shehla Rashid को Court से मिली राहत, Delhi Police को दिया ये आदेश | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Delhi court directed Delhi Police to give 10 days pre arrest notice to activist Shehla Rashid, booked for sedition over her controversial tweets on Kashmir, in case the need arises to arrest her. The court passed the order while disposing of her anticipatory bail application, after the investigating officer submitted that the probe was at a primary stage.

राजद्रोह के मामले में फंसी जेएनयू की पूर्व छात्रा और कश्मीरी नेता शेहला रशीद को आंशिक राहत दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगर दिल्ली पुलिस शेहला रशीद को गिरफ्तार करना चाहती है, तो उसे 10 दिन पहले शेहला को इसके लिए नोटिस जारी करना होगा। दिल्ली की एक अदालत ने ये आदेश दिल्ली पुलिस को दिया है। जिसके मुताबिक अगर पुलिस शेहला रशीद को गिरफ्तार करना चाहती है तो उसे 10 दिन पहले उनके खिलाफ गिरफ्तारी नोटिस जारी करना होगा। कोर्ट ने ये आदेश शेहला रशीद की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान दिया। रशीद पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना को बदनाम करने की कोशिश की।

#ShehlaRashid #DelhiPolice #seditioncase

Recommended