National Press Day: Javadekar ने fake News को क्यों बताया सबसे बड़ा संकट ? | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Union Minister Prakash Javadekar said that fake news is a bigger problem than paid news and the press should discuss ways to curb it. Javadekar said while addressing a gathering on the occasion of National Press Day in Delhi. Javadekar further stated that the press should understand its own values and responsibility on this day as news is different from views. People have the right to get news. Freedom has to be in the form of responsible freedom.

राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस पर शनिवार को नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रेस की आजादी सशक्‍त लोकतंत्र के लिए आवश्‍यक है और सरकार प्रेस की पूरी स्‍वतंत्रता सुनिश्चित कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया को आलोचना का अधिकार है, लेकिन फेक न्‍यूज़ और भ्रामक खबरों से बचनी चाहिए। जावड़ेकर ने फेक न्यूज को सबसे बड़ा संकट बताया। उन्‍होंने कहा कि फेक न्‍यूज़ पेड न्‍यूज़ से भी ज्‍यादा खतरनाक है और इससे निपटने की जरूरत है। इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैय्या नायडू ने 10 पत्रकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए।

#NationalPressDay #fakenews #PrakashJavadekar

Recommended