Ayodhya Verdict: मंदिर के लिए ‘gold’ की ईंट देगा ये बाबर का वंशज। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Prince Yakub Habeebuddin Tucy, who is the great-grandson of Mughal Emperor Bahadur Shah Zafar welcomed the Supreme Court’s historic decision to hand over the Ram Janmbhoomi site to Hindus to build the Ram Mandir and reiterated his promise to donate the first ‘gold’ brick, for Ram temple construction at Ayodhya. Yakub Habeebuddin said on Saturday said Muslims should join hands with Hindus for Ram Temple construction in Ayodhya to set an example of brotherhood.

अयोध्या विवादित भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से देश के कोने-कोने से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। खुद को बहादुर शाह जफर का वंशज बतानेवाले प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन टुसी ने फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से हिंदुओं के साथ मिलकर मंदिर बनाने में सहयोग करने की अपील की है. याकूब ने कहा कि वो अपने वादे पर अभी भी कायम है. वो राम मंदिर के लिए सोने की ईंट देंगे. याकूब ने कहा कि मंदिर निर्माण शुरू होने पर सोने की ईंट खुद जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करूंगा।

#AyodhyaVerdict #RamJanmabhoomi-BabriMasjidDispute

Recommended