Delhi Pollution: फिर जहरीली हुई Air, अगले तीन दिन तक Relief नहीं । वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Delhi pollution: poisonous air again, no relief for next three days. After improving the air quality in Delhi is still in poor category. In Punjab, Haryana these days, the smoke of the straw is less and the speed of the winds is faster, this is also giving relief in pollution. Even in the cases of burning stubble, there is a huge decrease in comparison to last year. But even now the people of Delhi have not got rid of pollution..

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद अब भी खराब श्रेणी में है। पंजाब, हरियाणा में इन दिनों पराली का धुंआ कम है और हवाओं की रफ्तार तेज है इससे भी प्रदूषण में राहत मिल रही है। यहां तक कि पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने के मामलों में भी भारी कमी दिखाई दे रही हैं। मगर इससे भी अभी दिल्ली वालों को प्रदूषण से निजात नहीं मिल पाया है।

#DelhiPollution #AQI #DelhiAirQuality
Recommended