Delhi pollution पर Supreme Court की सख्त टिप्पणी समेत दिनभर की Legal News| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Supreme Court has expressed serious concern about the increasing pollution in Delhi-NCR. Supreme Court said that how can anyone live in these conditions. On the other hand, the case of clash between police and lawyers in Tis Hazari Court of Delhi does not seem to be calming. In protest against it on Monday, the lawyers of all the six district courts of Delhi went on strike throughout the day and protested on the streets. During this, the common man was also beaten up with policemen.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता जाहिर की है। केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन हालातों में आखिर कोई कैसे जी सकता है। उधर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। सोमवार को इसके विरोध में दिल्ली की सभी छह जिला अदालतों के वकील पूरे दिन हड़ताल पर रहे और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ आम आदमी के साथ भी मारपीट की।

#Delhipollution #SupremeCourt #OddEven #lawyersclash
Recommended