Diwali 2019 में Air pollution पर निगरानी, पटाखे फोड़ने पर लगी रोक | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
If you are planning to burst firecrackers in Diwali, be careful. Doing so may have to go behind bars at the Diwali festival. Also, heavy fines may have to be paid. Under the Environmental Protection Act, a prison sentence of five to seven years has been made for polluters. Also, such a person can be fined.

अगर आप दिवाली में पटाखे फोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. ऐसा करने पर दिवाली के त्यौहार में सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है। साथ ही भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। पर्यावरण संरक्षण कानून के तहत प्रदूषण फैलाने वाले के लिए पांच से सात साल तक की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। साथ ही ऐसे व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

#Diwali2019 #AirPollution
Recommended