करवाचौथ व्रत : नहीं लगेगी प्यास फॉलो करें ये 4 टिप्स | Karwachauth 2019 Fasting Tips | Boldsky
  • 5 years ago
How much Karva Chauth is important to Suhagan women cannot be described in words. Yes, this time Karva Chauth is fasting on October 17. On this day, all the pleasant women fast for the long life of their husband. During the fast, she does not drink even a drop of water, due to which this fast is not considered easy. Many women are already under tension on this day, in such a situation, we have brought some tips for you, which will not dry your throat at all and you will be able to fast.

सुहागन औरतों के लिए करवा चौथ का कितना ज्यादा महत्व होता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। जी हां, इस बार करवा चौथ का व्रत 17 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन सभी सुहागन औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। व्रत के दौरान वे एक बूंद पानी का भी नहीं पीती है, जिसकी वजह से यह व्रत आसान नहीं माना जाता है। इस दिन को लेकर कई महिलाएँ पहले से ही टेंशन में आ जाती है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं, जिनसे आपका गला बिल्कुल भी नहीं सूखेगा और आप अच्छे से व्रत कर पाएंगी।

#Karwachauthtips #Fastingtips #Karwachauth2019
Recommended