Air India के Privatization पर Hardeep Puri का बयान, बोले सरकार चलाने की इच्छुक नहीं | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
The government would embark on “total” or 100% privatisation of Air India (AI), Minister of State for Civil Aviation Hardeep Singh Puri said on Thursday.“The government’s determination to privatise AI is a given. It’s undiluted. It should be a total privatisation. We have to get the best possible deal in the shortest time possible,” Hardeep Puri said at a press conference.

घाटे में चल रही एयर इंडिया मोदी सरकार के लिए बड़ा सर दर्द बनती जा रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को सरकारी एयरलाइंस कंपनी के प्राइवेटाइजेशन पर बड़ा बयान दिया।उड्‌ड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूवार को कहा कि सरकार विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का निजीकरण करने को लेकर दृढ़संकल्पित है और लोग भी इसे खरीदने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का काम एयरलाइन चलाना नहीं है। इसलिए एयर इंडिया की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जानी चाहिए।

#HardeepSinghPuri #AirIndia #AirIndiaPrivatization
Recommended