Unmukt Chand to Naman Ojha, 5 cricketers who faded after good start | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
There are very few players in cricket, who are declared as the star of the future at the beginning of their career. Some of these players go ahead, the rest of them do not get so much success. Today we are going to introduce you to 5 such players, who made a great start to their careers, but went ahead anonymously. Of these, Unmukt Chand was named the most in the media when he led India to victory in the Under-19 World Cup 2012 under his captaincy. Unmukt Chand played an unbeaten 111-run knock against Australia in the final match. However, he could not repeat his success in IPL.

क्रिकेट में ऐसे काफी कम खिलाड़ी होते हैं, जिन्हें उनके करियर की शुरूआत में ही भविष्य का सितारा करार दे दिया जाता है। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो आगे बढ़ जाते हैं, वही बाकियों को इतनी सफलता नहीं मिल पाती। आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों से रूबरू कराने वाले हैं, जिन्होंने अपने करियर की शानदार शुरूआत की, लेकिन आगे जाकर गुमनाम हो गए। इनमें से उन्मुक्त चंद का नाम सबसे ज्यादा मीडिया में तब छाया, जब उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 में जीत दिलाई थी। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्मुक्त चंद ने 111 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि वो अपनी इस सफलता को आईपीएल में नहीं दोहरा पाए।

#UnmuktChand #NamanOjha #SarfarazKhan
Recommended