IPL 2019: Rasikh Dar becomes 3rd Kashmiri Cricketer to play in IPL |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A teenage pacer from Kulgam district of South Kashmir has become the third Kashmiri cricketer to be part of the coveted T-20 league, the Indian Premier League, The 17-year-old, Rasik Salam Dar, son of Abdul Salam from Ashmuji village of Lulgam district, has been picked up by the Mumbai Indians in their 25-member squad for IPL-2019, the twelfth season of the league.Rasik was bought at Rs 20 lakh, the fixed base price for uncapped players, at the auctions held in Mumbai

#IPL2019 #RasikhDar #KashmiriCricketer #IPLAuction

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में कश्मीर के कुलगाम जिले के 17 साल के राशिख डार तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखाई देंगे। मुंबई ने मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी में उन्हें अपने साथ जोड़ा है, राशिख के लिए मुंबई ने 20 लाख रुपये की कीमत अदा की है। राशिख इस समय राज्य की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, जो कूच बेहार ट्रॉफी में शिरकत कर रही है। हाल ही में उन्होंने एक मैच में छह विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से काफी लोगों को प्रभावित किया।

Recommended