Indian cricket team gets terror threat, BCCI confirms it to be hoax | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Indian Cricket Board was shocked when the news came on Sunday that Virat's team, which went to the West Indies round, could be attacked. However, after investigating this, the BCCI found that the threat to the Indian team was a rumour. According to the sources, the email of threat to end the Indian team came to the Pakistan Cricket Board, which the PCB extended it to the BCCI through ICC and the Indian Board informed the Ministry of Home Affairs. After this the security of the team was increased. BCCI is taking all actions to maintain the security of Indian Team in West Indies.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड उस समय चौंक गया था, जब रविवार खबर आई कि वेस्टइंडीज दौर पर गई विराट की टीम पर हमला हो सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने इसपर जांच करने के बाद पाया कि भारतीय टीम को मिली धमकी एक अफवाह थी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी की खबर के अनुसार, भारतीय टीम को खत्‍म करने की धमकी का ईमेल पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के पास आया था, जिसे पीसीबी ने आईसीसी के जरिए इसे बीसीसीआई को बढ़ाया और भारतीय बोर्ड ने गृह मंत्रालय को मामले की जानकारी दी। इसके बाद टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि टीम इंडिया को मिली धमकी फर्जी थी, लेकिन यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने एंटीगुआ सरकार को इस मामले से अवगत करा दिया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमनें इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी और पाया गया कि धमकी फर्जी थी।' हालांकि बीसीसीआई सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि इससे कोई समझौता नहीं हो।

#TeamIndia #Terrorthreat #BCCI

Recommended