5 reasons why Ravi Shastri is confirmed to become Team India’s Head Coach again | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The suspense over Team India’s next head coach is soon going to be over as Indian cricket team will soon be getting their news head coach and support staff. BCCI has shortlisted 6 names for interview for the post of Head Coach. These 6 names also include Team India’s current coach Ravi Shastri who has got direct entry into interview process. The interview process will take place on 16th August in Mumbai. The 6 names who have been shortlisted by BCCI includes Ravi Shastri himself, Former New Zealand Coach Mike Hesson, Former Australian All-rounder Tom Moody, Phil Simmons, Lalchand Rajpoot and Robin Singh.

टीम इंडिया के नए कोच को लेकर जारी उहापोह की स्थिति जल्द ही समाप्त होने वाली है। टीम इंडिया को जल्द नया हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ मिलने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य कोच के लिए 6 दिग्गजों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया है। इन 6 दिग्गज नामों में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल है, जिन्हें इस प्रक्रिया में सीधे प्रवेश मिला है। आपको बता दें हेड कोच पद के लिए 6 उम्मीदवारों का इंटरव्यू 16 अगस्त को मुंबई में होगा। बीसीसीआइ ने जिन 6 नामों पर मुहर लगाई है, उनमें रवि शास्त्री के अलावा न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कोच माइक हेसन, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी, वेस्टइंडीज टीम के पूर्व ऑलराउंडर और अफगानिस्तान टीम के कोच फिल सिमंस, भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लाल चंद राजपूत, पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच रोबिन सिंह का नाम शामिल है।

#RaviShastri #TeamIndia #HeadCoach

Recommended