BCCI finally comes under NADA after Prithvi Shaw saga | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
BCCI has finally agreed to come under National Doping Test Agency (NADA). Now dope test of all Indian cricketers will be done under NADA. BCCI had been reluctant to come under NADA and there were many previous accounts occasions when government had asked BCCI to take decision on this regard. BCCI had earlier questioned the working procedure of NADA. However, now after the whole Prithvi Shaw saga, questions were raised on BCCI’s anti-doping procedure. Hence, after much delay BCCI has finally agreed upon the regulations.

आखिरकार बीसीसीआई और नाडा यानि नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी के बीच लंबे समय से जारी उठापटक का दौर समाप्त हो गया है और अब बीसीसीआई नाडा के दायरे में आ गया है। इसका मतलब साफ है कि अब तमाम भारतीय क्रिकेटरों का टेस्ट नाडा के द्वारा किया जाएगा। बीसीसीआई इस पर सहमत हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद खेल सचिव ने दी है। बता दें कि बीसीसीआई लंबे समय से अपने खिलाड़ियों का टेस्ट नाडा के द्वारा कराने से बचता रहा था। इसके पीछे बीसीसीआई का तर्क था कि वह नाडा की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है। इस बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के एंटी डोपिंग अधिकारी अभिजीत साल्वी कह चुके हैं- अगर हम नाडा के प्रदर्शन से खुश रहे होते तो बीसीसीआई को इस मामले में कोई भी दिक्कत नहीं थी। हालांकि अब खेल सचिव आरएस जुलानिया ने साफ कर दिया है कि बीसीसीआई को नाडा के तहत ही अपने खिलाड़ियों का टेस्ट कराना होगा।

#BCCI #NADA #TeamIndia
Recommended