Indian Army Scout Masters Competition में 7 देशों को पीछे छोड़ कर बनी नंबर एक | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian Army took the pole position in the first phase of 5th ‘International Army Scout Masters Competition’ on Wednesday. The event is taking place in Rajasthan’s Jaisalmer. Kazakhstan and Russia secured 2nd and 3rd positions, respectively in the first phase of the competition.

जैसलमेर में इन दिनों चल रही आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के पांच चरणों की प्रतियोगिता का पहला चरण 6 से 07 अगस्त तक दो भागों में आयोजित हुआ। पहले भाग में स्काउट दस्ते द्वारा दुश्मन की सीमा के पीछे हेलिकॉप्टर द्वारा घुसपैठ करने का सामरिक अभ्यास किया गया वहीं दूसरा हिस्सा शत्रु के क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तक रात में क्रॉस - कंट्री नेविगेशन कौशल का मूल्यांकन करना था। प्रथम चरण में भारत ने पहला स्थान हासिल किया।

#IndianArmy #ScoutMastersCompetition #India

Recommended