RBI का एक और फैसला, आपके लोन की EMI होगी और कम | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Reserve Bank of India today cut repo rate for fourth time this year as benign inflation provides the central bank room to help an economy that is growing at its slowest in nearly five years. The RBI's monetary policy committee, led by governor Shaktikanta Das, lowered repo rate by 35% basis points to 5.4%. Almost 80% of 66 economists surveyed by Reuters expected the RBI to cut its benchmark repo rate by 25 bps while three predicted a 50 bps cut.

आपके लोन की EMI अब और कम होने वाली है.. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक बार फिर रेपो रेट में कटौती की गई है... और कटौती का फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिया.. बैठक में आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती का फैसला लिया गया है.. लगातार चौथी बार आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है... आरबीआई अब बैंकों को 5.40 फीसदी पर कर्ज देगा... इससे पहले रेपो रेट की दर 5.75 फीसदी थी... इस कटौती के बाद रेपो रेट 9 साल में सबसे कम हो गया है... रिजर्व बैंक के इस फैसले का फायदा आम लोगों को मिलने की उम्‍मीद है... रेपो रेट कम होने का लाभ ग्राहकों तक भी पहुंचता है... बैंक अपने ग्राहकों को सस्ती दर पर लोन ऑफर करते हैं...

#ReserveBankofIndia #RBI #reporate #monetarypolicycommittee

Recommended