Donald Trump का फिर आया Kashmir Issue पर बयान, बोले- मदद भारत पर निर्भर | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
US President Donald Trump Thursday told reporters that if both India and Pakistan wanted any help or intervention to resolve their differences on the Kashmir issue, he would be happy to step in. Talking to reporters, Trump said, “Both Pakistan Prime Minister Khan and Prime Minister Narendra Modi are fantastic people. I can imagine they can get along very well. If they wanted me to, I will certainly intervene

अमेरिकी राष्ट्रपति के एक शीर्ष सलाहकार ने मंगलवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप मनगढ़ंत बातें नहीं करते हैं. उन्होंने यह बात ट्रंप के उस चौंकाने वाले दावे पर कही जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता करने को कहा था. ट्रंप के इस दावे का भारत ने जोरदार खंडन किया है.डोनाल्ड ट्रंप ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, कहा- अगर मोदी चाहें तो मध्यस्थता को तैयार...जम्मू-कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता की पेशकश करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मध्यस्थता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना है. मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी बात की है. मुझे लगता है कि दोनों को एक साथ आना चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि अगर भारत चाहता है तो वह मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं.

#DonaldTrump #DonaldTrumpKashmir #ImranKhan #NarendraModi #Kashmir
Recommended