Imran Khan ने Kashmir Issue पर Donald Trump को किया फोन | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
PAK Prime Minister Imran Khan on Friday had a telephonic talk with US President Donald Trump on the Kashmir issue, according to Pakistan's state media. Khan's conversation with the US president lasted for 12 minutes; the call was made right before the closed door consultation meeting of the United Nations Security Council on Kashmir.

कश्‍मीर के मुद्दे पर विश्‍व के कई देशों से दुत्‍कारे जाने के बाद पाकिस्‍तान ने अपने आका चीन से गुहार लगाई.इसके बाद चीन ने यह मुद्दा संयुक्‍त राष्‍ट्र में उठाया. ..भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिये जाने के मुद्दे पर 16 अगस्त को बंद कमरे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक शुरू हो गई। पाकिस्तान के करीबी सहयोगी चीन ने परिषद में ''बंद कमरे में विचार-विमर्श करने के लिए कहा था। इधर बैठक से पहले पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को फोन किया है।मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ट्रंप और इमरान के बीच करीब 12 मिनट तक बातचीत हुई. इस बैठक से पहले इमरान का डोनाल्‍ड ट्रंप को फोन करना काफी अहम माना जा रहा है.

#ImranKhan #UNSCMeeting #DonaldTrump #Article370
Recommended