बिजली विभाग के अधिकारी पर भड़कीं मेनका गांधी, बोलीं- 'छोटे-मोटे कर्मचारी...हमारी भीख पर टिके हो'

  • 5 years ago
bjp mp maneka gandhi rebuked sdo in sultanpur viral video


सुल्तानपुर। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भाजपा सांसद मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में बिजली विभाग की ढेरों शिकायतें मिलने पर एसडीओ को जमकर फटकार लगाई। लेकिन इस बीच अफसरों को डांटते डांट‍ते अपना आपा खो दिया। कलेक्ट्रेट में मीटिंग में बिजली विभाग के एसडीओ से मेनका गांधी ने कहा कि तुम छोटे-मोटे कर्मचारी...हमारी भीख पर टिके हो। बता दें कि इस बैठक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Recommended