जीत पर धन्यवाद देने पहुंची मेनका गांधी का कम वोट पर छलका दर्द, कही ये बातें

  • 5 years ago
maneka gandhi second day in sultanpur visit


सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र में थी। अपनी कम वोटों से जीत पर उनका दर्द फिर छलका, शिकवे के अंदाज में उन्होंने कहा कि इलेक्शन में कुछ लोगों ने मुझे देखा। बहुत लोगों ने ये नहीं देखा, उन्होंने देखा कौन सी जाति का है कौन सी कौम का है। जाति और कौम के आधार पर उन्होंने वोट दिया, नतीजा क्या हुआ हम लम्भुआ से केवल 900 वोट से जीते हैं। मान लो केवल दो गांव उल्टा चले जाते तो आज मेरी जगह पर दस लोग खड़े होते बंदूकों के साथ।

Recommended