बरेली: नेपाल के जंगली हाथियों को खदेड़ने के मिशन पर हैं ये चार हीरो, देखें VIDEO
  • 5 years ago
बरेली के कई इलाकों में नेपाल से आए जंगली हाथियों ने इन दिनों आतंक मचा रखा है. इन हाथियों से स्थानीय लोगों के अलावा वन विभाग के कर्मचारी भी परेशान हैं जिसके बाद वन विभाग ने उत्पात मचा रहे इन हाथियों को खदेड़ने के लिये नया रास्ता निकाला है. अब इन हाथियों को सबक सिखाएंगे गंगाकाली, गजराज, चमेली और सुलोचना. जी हां ये नाम है उन हाथियों का जिन्हे लखीमपुर खीरी के दुधवा रिजर्व के अधिकारियों ने जिम्मेदारी सौंपी है. उम्मीद की जा रही है कि पिछले कई दिनों से बरेली के कई इलाकों में आतंक मचाने वाले नेपाल के हाथियों के आतंक से निजात मिल सकेगा. इसके अलावा वन विभाग के कई अधिकारी भी बरेली पहुंचे हैं.
Recommended