जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

  • 2 years ago
जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट



जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अक्टूबर 2022, छत्तीसगढ़ से सटे जिले के जंगलों में जंगली हाथियों का तांडव चरम पर पहुंच गया है। वन विभाग की अदूरदर्शिता और लापरवाही के चलते जंगली हाथियों का झुंड मंगलवार रात हिंसक हो गया और सात सदस्यों वाली Elephant faimily ने पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत पंडरीपानी वन ग्राम के नजदीक किंदरा बहरा गांव में एक ग्रामीण पर हमला करके ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।

सबसे बडे जंगली जीव की इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन्यजीव से जान माल के नुकसान के मद्देनजर ग्रामीण गुस्से में हैं और उन्होंने जंगली जानवरों पर भी निशाना रखना शुरू कर दिया है।सूत्र बतलाते हैं कि वन मंडल अधिकारी (सामान्य) की निष्क्रियता के चलते पश्चिम करंजिया रेंज प्रभारी जंगलों को मुआयना और गस्त नही करती हैं। जिसका खामियाजा एक ग्रामीण को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा है। मामले की जानकारी लगते पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंच गया है।

Recommended