'यूपी सरकार को बर्खास्त करो', तख्ती लेकर सपा की टोपी लगाए डीएम के पास पहुंच गया सिपाही
  • 5 years ago
etawah/up-police-constable-reaches-to-dm-office-with-banner-do-sack-the-up-government


इटावा। यूपी के इटावा में शुक्रवार सुबह कचहरी परिसर में उस समय हडकंप मच गया, जब सिपाही की वर्दी और सिर पर सपा की टोपी लगाए एक जवान वहां पहुंच गया। हाथ में 'उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करो' की मांग वाली तख्ती लटकाए वह पीएसी का जवान डीएम कार्यालय के बाहर ही रोक लिया गया। उस सिपाही ने यूपी सरकार पर कई संगीन आरोप लगाते हुए डीएम से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

मुनेश यादव नाम के सिपाही ने कहा कि वह नोएडा पीएसी बटालियन में तैनात है। इस समय देश में जो हालत हैं, उसे देखकर बहुत ही पीड़ित है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं। कानून व्यवस्था भी चौपट है। इसलिए उसने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
सिपाही ने आगे कहा, 'मेरे लिए नौकरी से ज्यादा देश बड़ा है। इसलिए देश में हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और फिर चाहें तो मुझे भी बर्खास्त कर देना चाहिए।'

Recommended