Tripura: Police Action के खिलाफ Agartala में बर्खास्त शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Sacked teachers of Tripura on Monday organized a protest rally in front of the Rabindra Shatabarshiki Bhavan in Agartala against the atrocities inflicted on them by the police in January. With placards in hand, they raised slogans against the state’s police administration and questioned on whose orders the teachers had been beaten.

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बड़ी तादाद में शिक्षक अपने परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं. इन शिक्षकों को त्रिपुरा हाई कोर्ट के एक फैसले के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था. सितंबर 2020 में मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने इन्हें दिसंबर तक वैकल्पिक नौकरी देने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद अब ये टीचर धरने पर बैठे हैं. शिक्षक 7 दिसंबर से अगरतला में डेरा डाले हुए थे और अपनी नौकरी वापस मांग रहे थे. हालांकि, आंदोलन के 51 दिनों के कार्यक्रम के बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की और उन्हें वहां से हटा दिया. इसके विरोध में शिक्षके सड़क पर उकरे हुए हैं.

#Tripura #TeachersProtest #ManikSarkar #OneindiaHindi
Recommended