इस स्कूल भवन को 2011 में किया असुरक्षित घोषित, फिर भी चल रही हैं कक्षाएं

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर के साथ लगते ग्राम पंचायत बाड़ी के कशोली केंद्र प्राथमिक पाठशाला का भवन जर्जर हालत में है. यहां पढ़ रहे करीब 45 छात्र—छात्राएं असुरक्षित भवन में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं. बेहतर शिक्षा देने के दावे करने वाला सर्व शिक्षा अभियान भी इस स्कूल की दशा में सुधार लाने में असमर्थ साबित हुआ है. स्कूल प्रबंधन समिति का दावा है कि वह इस स्कूल के सुधार पर बहुत खर्च कर चुकी है. वर्ष 1964 में वजूद में आए इस स्कूल की आज दशा यह है कि कमरों की दीवारों पर प्लास्टर तक नहीं है. दीवारों से पत्थरों के गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है. यहां तक की क्लास रूम के दरवाजे खिड़कियां भी टूटी फूटी अवस्था में है. खिड़कियों में चिटकनी के स्थान पर पत्थरों पर उपयोग किया गया है. इस स्कूल को लोक निर्माण विभाग ने सन 2011 में असुरक्षित घोषित कर दिया था.

Recommended